India vs South Africa : पहले दिन के खेल ख़त्म होने तक बने ये बड़े रिकॉर्ड
भारतीय टीम वनडे ,T20 और टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए अफ्रीका दौरे पर गई हुई है। जिसमें से भारतीय टीम वनडे सीरीज पहले से ही अपने नाम कर चुकी है। लेकिन टेस्ट में भारत 1-0 से पीछे है क्योंकि अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को बहुत बुरी तरह हराया था वहीं दूसरे टेस्ट मैं भारत काफी मजबूत स्थिति में है ।
क्या रहा पहले दिन का हाल :
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच कैप टाउन में खेला जा रहा है । टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन ऐलगर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया , लेकिन ऐलगर का यह फैसला गलत साबित हुआ । भारतीय गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 55 रन पर जो आउट हो गई, इसके जवाब में भारत एक वक्त अच्छी स्थिति में था लेकिन निचले क्रम के पांच बल्लेबाजों के जीरो (0) पर आउट होने के बाद भारत सिर्फ 153 रन ही बना सका । लेकिन भारत के पास फिर भी 98 रनों की बढ़त थी, पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का दूसरी पारी का स्कोर 63 पर 3 विकेट है। पहले पारी के बदौलत भारत के पास अब भी 37 रन की बढ़त है भारत सीरीज में एक शून्य से पीछे है और भारतीय टीम यही चाहेगी कि यह मैच जीत कर सीरीज 1- 1 से बराबर की जाँए ।
पहले दिन के खेल खत्म होने तक बने ये रिकॉर्ड :
कैप टाउन में पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे : किसी भी टेस्ट मैच में एक दिन में यह सर्वाधिक विकेट है क्योंकि पहले ही दिन किसी टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई।
सिराज ने 6 विकेट लिए : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 रन देखकर कल 6 विकेट लिए जिससे साउथ अफ्रीका बैकफुट पर चले गया ।
भारतीय टीम के निकले क्रम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए : एक बार फिर भारतीय निकले क्रम के बल्लेबाज बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे और रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर सहित कुल अन्य तीन बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए ।
केसा रहा साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन :
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और सिर्फ 55 रन के स्कोर पर आउट हो गए। यह बहुत ही शर्मनाक स्कोर था लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई साउथ अफ्रीका के तरफ से कगिसो रबाड , बर्गर और लूंगी ने तीन-तीन विकेट लिए ।
केसा रहेगा कल का दिन :
मौसम विभाग के अनुसार कल के दिन धूप खिली रहेगी तो हो सकता है बल्लेबाजी थोड़ा आसान हो जाए। लेकिन कैप टाउन के न्यूलैंड्स के इस ग्राउंड पर घास बहुत बड़ी है, जिससे पिच में स्विंग और अनियमित उछाल बहुत अधिक देखने को मिल रहा है । पिच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पिच में दरारें हैं लेकिन दरारों के अंदर से हरी घास बाहर निकली है इससे यह स्पष्ट होता है कि पिच के अंदर अभी भी नमी बाकी है । भारतीय फैंस यही उम्मीद कर सकते हैं कि कल भारत जल्दी से अफ्रीका को आउट करें और जो भी टोटल मिले उसको चेज करें और नए साल में जीत का तोहफा भारतीय दर्शकों को मिले ।
यह भी जाने :
डेविड वार्नर ने टेस्ट के बाद वनड़े से भी लिया सन्यास : जानिए वार्नर के नाम कोन – कोन से रिकॉर्ड है
Pakistan vs Australia : जानिए क्या है मैच का अपडेट
India vs South Africa : पहले दिन के खेल ख़त्म होने तक बने ये बड़े रिकॉर्ड
हमें उम्मीद है कि पहले दिन के खेल के बारे में आपको जानकारी मिली होगी । खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।