अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्पताल : वजह आपको भी पता होनी चाहिए
दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने बैठक कर दिए आदेश , बीते दिनों इलाज नहीं मिलने से हुई थी मरीज की मौत रेफरल अस्पताल को देनी होगी पूरी जानकारी हर सप्ताह विभाग के पास आएगी विस्तृत रिपोर्ट
दिल्ली में पूरे नॉर्थ इंडिया के लोग इलाज के लिए आते हैं क्योंकि राजधानी दिल्ली में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और अच्छे अस्पताल उपलब्ध है । इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अस्पतालो को कुछ सख्त निर्देश दिये है, जो लोगो के हित में होंगे ।
दिल्ली सरकार के अस्पताल में इलाज कराने जा रहे मरीजों को अब वापस नहीं भेजा जा सकेगा यदि किसी मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है तो उसकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को साप्ताहिक आधार पर देनी होगी । यही नहीं रात के समय आपातकालीन विभाग में सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल के प्रमुख दौरा करेंगे साथ ही व्यवस्था पर नजर रखेंगे ।
दरअसल बीते दिनों छेड़छाड़ एक आरोपी को पुलिस गंभीर अवस्था जग प्रवेश, जीटीवी, लोकनायक और डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लेकर गई लेकिन किसी भी अस्पताल में मरीज को भर्ती नहीं किया गया । पुलिस पूरी रात मैरिज को लेकर घूमती रही और मरीज ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया ।
मरिज के मौत के बाद विभाग में इस मामले में जांच की और ज़ीटीवी, अस्पताल में तैनात ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सेवा समाप्त कर दी इसके अलावा अस्पताल के प्रमुख को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। भविष्य में दूसरे अस्पतालों में ऐसी घटना फिर नहीं हो इसे लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की इसमें सभी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व उच्च चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे इसमें अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों की सुविधा पर चर्चा की गई साथ ही उन कमियों को दूर करने का रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया ।
मरीजों का होगा वर्गीकरण :
मरीज को रेफर करने से पहले अस्पताल को बताना होगा कि मरीज गंभीर या गैर गंभीर श्रेणी में है बैठक के बाद जारी हुए आदेश में विशेष स्वास्थ्य सचिव दानिश अशरफ ने लिखा कि किसी भी मरीज को रेफर करने से पहले उसकी पर्ची पर यह स्पष्ट करना होगा कि मरीज की हालत कैसी है। मरिज गंभीर या गैर गंभीर की श्रेणी में आता है साथ ही अस्पताल मरीजों को वर्गीकरण करके रिपोर्ट भी तैयार करेगा ।
अक्सर देखा गया है कि छोटे अस्पताल सुविधा नहीं होने की स्थिति में मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर कर देते हैं अन्य अधिकारी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है कि मरीज को रेफर करने से पहले संबंधित अस्पताल को इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे मरीज के पहुंचने से पहले उसकी गंभीरता के आधार पर व्यवस्था हो यदि उक्त अस्पताल में भी बहुत सुविधा नहीं है तो रेफर करने से पहले दूसरे अस्पताल का चयन किया जाएगा ऐसा करने से मरीज को उन्हें अस्पताल में भेजा जाएगा जहां पर सुविधा होगी इससे मरीज का समय बचेगा और उसके जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ेगी ।
स्टॉफ को किया जाएगा जागरूक :
आदेश में कहा गया कि सभी चिकित्सकों, पैरा – मेडिक्स और परिचारको को मरिज के साथ सोहार्दपूर्ण व्यवहार करने के लिए जागरूक किया जाएगा । इन्हें जागरूक करने के लिए अस्पताल के प्रमुख प्रयास करेंगे अक्सर रात के समय डॉक्टर और स्टाफ के साथ किसी कारण से झगड़ा होने की खबरें आती है इन्हें व्यवहार को बेहतर बनाकर सुधारा जा सकता है ।
यह भी जाने
क्या दिनभर महसूस होती है थकान ? जनाइए इससे कैसे बचे
सर्दी के मौसम में दांतो की संवेदनशीलता बढ़ सकती है : ये उपाय
करके दांतो के दर्द से छुटकारा पाये
अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्पताल : वजह आपको भी पता होनी चाहिए
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी अगर खबर आपको पसंद आई हो तो । इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्प… […]
[…] अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्प… […]
[…] अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्प… […]
[…] अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्प… […]