Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान मे चुनावो के नतीजे आये अभी 48 घंटे भी नही हुए लेकिन अभी से बीजेपी विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे है जयपुर मे हवामहल सीट से विधायक बने महंत बाल मुकुंद आचार्य ने लोगो के बीच ही अधिकारियो को फोन मिला दिया और उन्हे सड़को से non -veg ठेले हटाने का आदेश दे दिया अब इसका विडिओ भी वायरल हो रहा है

महंत बालमुकुंद आचार्य कोन है ?

राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतते ही मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई नए दावेदार भी सामने आ रहे हैं। सोमवार को नए नया नाम तेजी से उभरा। ये हैं ‘बाबा बवाल’ बालमुकुंद आचार्य…जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने महंत बालमुकुंद पहले ही दिन एक्शन मोड में दिखे।

वह हवामहल के रास्ते में आने वाली मांस की दुकान को बंद कराने पहुंचे तो उन्होंने खुद को ‘बाबा बवाल’ कहा। इस तरह वे योगी बालकनाथ के बाद बीजेपी के लिए सीएम पद की रेस में दूसरे हिंदुत्व चेहरा बन गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर लगातार चर्चा है। आइए जानते हैं आखिर बालमुकुंद आचार्य कौन हैं…

हाथोज धाम के महंत हैं बालमुकुंद आचार्य

बालमुकुंद आचार्य जयपुर स्थित हाथोज धाम के महंत हैं। वह जहां भी जाते हैं उनके पास गदा होती है। कट्टर हिंदुत्व छवि वाले नेता के कई वीडियो पिछले दिनों वायरल हुए थे। धार्मिक रूप से हाथोज धाम की भी काफी मान्यता है। यहां दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर है। जानकारी के अनुसार, बालमुकुंद पिछले 30 साल से यहां सेवा कर रहे हैं। दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर में कई नेता-अभिनेता, सभी वर्ग और जाति के लोग माथा टेकने और मन्नत का नारियल बांधने जाते रहे हैं। बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस उम्मीदवार आर आर तिवाड़ी को करीबी शिकस्त दी है। वह 974 वोटों से जीते हैं।

 

AIMIM नेता ओवेसी  ने इस आदेश ले बताया गलत :

वही विडिओ वायरल होने के बाद AIMIM नेता असुदुदीन ओवेशी ने पलटवार कर बयान को बताया गलत कहा अगर किसी को नॉनवेज का  इस्टाल लगाना है तो इसमे गलत क्या है ठेले वाला  रोज की कमाई से घर चलाता है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *