Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हुती विद्रोहियों ने लिया अमेरिका से बदला : अब अंजाम बुरा होगा

हुती विद्रोहियों ने फिर किया दुसाहश अमेरिकी जहाज पर दागी क्रूज मिसाइल

लड़ाकू विमान ने मिसाइलो को किया नष्ट , ईरान समर्थक यमन विद्रोही संगठन लगातार करा रहा है हमले

ईरान समर्थक यमन में हुती विद्रोहियों ने रविवार को लाल सागर में एक अमेरिकी विद्वंशक जहाज की तरफ जहाज – विरोधी क्रूज़ मिसाइलें दागी, जिसे लड़ाकू विमान ने मार गिराया, हुती का यह हमला अमेरिका व ब्रिटेन की तरफ से किये गए हालिया प्रहार का पलटवार माना जा रहा है । हालांकि हुती विद्रोहियों ने फिलहाल इसकी जिम्मेदारी नही ली है। हुती विद्रोही लाल सागर से गुजरने वाले जहाजो पर लगातार हमले करते रहे हैं।

इसराइल हमास युद्ध के बीच हुती विद्रोहियों ने एशिया व पश्चिम एशिया के तेल व मालवाहक जहांजो को स्वेज नहर से यूरोप तक जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गलियारों में निशाना बनाया है । इस युद्ध के क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने का खतरा पैदा हो गया है । अमेरिकी सेवा के मध्य कमान की तरह से जारी बयान के अनुसार हुती विद्रोहियों ने लाल सागर के दक्षिणी इलाकों में सक्रिय आर्ले बर्क श्रेणी के विध्वशक पोत यूएसएस लाबून क़ो निशाना बनाया। हालांकि मिसाइल को नष्ट कर दिया गया।

लाल सागर से आई थी मिसाइल : 

मिसाइल लाल सागर के बदरगाह शहर होदेइडदा के पास से आई जिस पर लंबे समय से हुती विद्रोहियों का कब्जा है। हमले की किसी के हताहत होने या जहाज को नुकसान की सूचना नहीं है मालूम होता है कि अमेरिका के नेतृत्व में हुती विद्रोहियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में शुक्रवार को 28 स्थानो पर हमले किए गए थे।लड़ाकू विमान युद्धपोतो व एक पनडुब्बी से छोड़ी गई क्रूज मिसाइल के जरिए 60 से अधिक लक्ष्य को निशाना बनाया गया था। अमेरिकी सेना ने शनिवार को भी हुती विद्रोहियों के रडार पर हमला किया था।

60 से अधिक इलाकों को बनाया था निशाना

अदन की खाड़ी में यमन के पास जहाज पर मिसाइल हमला

यरूसलम अदन की खाड़ी मैं यमन के तट के पास अदन से लगभग 110 मील दक्षिण-पूर्ण मे सोमवार क़ो एक अमेरिकी स्वामित्व वाले वाणिजियक जहाज जिब्राल्टार ईगल पर मिसाइल हमला हुआ जहाज मार्शल आइलेंड्रस का ध्वज लगा हुआ है जहाज का मालिकाना हक कनेक्टिकट के स्टेमफोर्ड स्थित फर्म इगल बल्क के पास है।

ये भी जाने : 

जहाजों पर हमला गंभीर चिंता का विषय : जयशंकर

भारत के आसपास व्यवसायिकक जहाज पर हमले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बताते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह भयानक स्थिति किसी भी देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खतरों का भारत की ऊर्जा और आर्थिक हितों पर सीधा असर पड़ता है ईरान की 2 दिन की यात्रा पर सोमवार को तेहरान पहुंचे जयशंकर अपने समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्ला के साथ विपक्षीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे । जयशंकर ने कहा कि हाल ही में हिंद महासागर के इस महत्वपूर्ण हिस्से में समुद्री व्यवसायिक नोवहन की सुरक्षा के लिए खतरा भी बड़ा है । लाल सागर में जहाज पर हमलो के संदर्भ में उन्होंने जोड़ देते हुए कहा कि इस संकट को शीघ्रता से दूर किया जाना चाहिए ।

यह भी पढ़े : 

Top tourist places : उत्तराखंड के इन हसीन वादियों में आपको जरूर जाना चाहिए

अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्पताल : वजह आपको भी पता होनी चाहिए

हुती विद्रोहियों ने लिया अमेरिका से बदला : अब अंजाम बुरा होगा

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । अगर खबर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

2 thoughts on “हुती विद्रोहियों ने लिया अमेरिका से बदला : अब अंजाम बुरा होगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *