Tue. Dec 24th, 2024
Sandeep maheshwari Vs Vivek bindra : जानिए किस वजह से हुआ झगड़ा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sandeep maheshwari Vs Vivek bindra : जानिए किस वजह से हुआ झगड़ा

सोशल मीडिया में अपने संदीप महेश्वरी Vs  विवेक बिंद्रा के बहुत सारे रिल्स देखें होंगे ।और इस पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं

क्या है पुरा मामला ? 

दरअसल संदीप महेश्वरी का शो चल रहा था जिसमें वह लोगों के साथ इंटरेक्शन करते हैं ऐसे ही एक शो में बहुत सारे स्टूडेंट आए थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया मैं कोर्स के नाम पर एक ऐसा प्रोडक्ट भेजो जा रहा है जिसमें कोर्स करके कुछ सीखने को तो नहीं मिलता लेकिन बाद में उसे सेल करना पड़ता है दर्शल यह बात कर रहे थे IBC  के बारे में ।

 

क्या है IBC ? 

आईबीसी बड़ा बिजनेस का एक इक्वेशन सेंटर है जहां पर लोग बिजनेस के बारे में सीखते हैं और उसे कैसे ग्रो करना है बड़ा करना है उसके बारे में सीखते हैं

इस बात पर हुआ बवाल : 

जब स्टूडेंट ने संदीप महेश्वरी से पूछा कि अब हमें क्या करना चाहिए ?तो इस पर संदीप महेश्वरी जी ने कहा कि या तो वह इसे भूलकर आगे बढ़े या जिन लोगों के साथ यह हुआ है वह कोर्ट में जाकर कैस करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें कि इस झांसे में ना आए । हालांकि संदीप महेश्वरी नेआईबीसी या बड़ा बिजनेस या विवेक बिंद्रा जी के बारे में कुछ नहीं कहा परंतु बड़ा बिजनेस के तरफ से कॉपीराइट का क्लेम और लीगल नोटिस संदीप महेश्वरी जी को भेजो गया ।इसका मतलब बड़ा बिजनेस यानी विवेक बिंद्रा जी के कंपनी ने मामला खुद अपने ऊपर ले लिया । और लीगल नोटिस संदीप महेश्वरी को भेज दिया। अभी तक संदीप महेश्वरी या विवेक बिंद्रा में से किसी ने कुछ भी ऑफीशियली नहीं कहा है।

 

यह भी पढ़े : 

विराट कोहली पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले क्रिकेटर :

 

Sandeep maheshwari Vs Vivek bindra : जानिए किस वजह से हुआ झगड़ा

हम उम्मीद करते हैं कि आपको पूरा मामला समझ आया होगा और आपको खबर अच्छी लगी हो तो इसमें कमेंट करके बताएं । ऐसे ही अपडेटेड खबरों को पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें और अपने दोस्तों में सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें ।

 

One thought on “Sandeep maheshwari Vs Vivek bindra : जानिए किस वजह से हुआ झगड़ा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *