Water : वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर खोजा सबसे पुराना पानी और उसे पीकर भी दिखाया
प्रोफेसर बारबरा शेरवुड लालर 2016 में सबसे पुराने पानी की खोज की थी डॉलर 2016 में एक कनाडा खदान का अध्ययन कर रहे भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व कर रही थी जब उन्होंने यह अद्भुत खोज की ।
कितने वर्ष पुराना है पानी
पृथ्वी के सतह से लगभग 3 किलोमीटर नीचे यह पानी खोजा गया था जो 1.5 अरब से 2.6 अब वर्ष पुराना था और परीक्षणों के अनुसार इस पानी को पृथ्वी पर पाए जाने वाले पानी में सबसे पुराना पानी बताया गया ।
वैज्ञानिकों ने और क्या पाया
लोगों का ऐसा मानना था कि यह पानी सिर्फ कुछ ही मात्रा में होगा लेकिन प्रोफेसर शेरवुड लोलर ने कहा यह पानी वास्तव में प्रति मिनट लीटर के भाव से बह रहा था, पानी की मात्रा की किसी ने भी कल्पना नहीं की थी पानी लोगों की सोच की अपेक्षा कई गुना अधिक था ।
प्राचीन पानी को पीने के बाद वैज्ञानिकों ने बताया कि पानी बहुत ज्यादा नमकीन और कड़वा था जो सागरीय पानी से कहीं अधिक नमकीन था ।
यह एक उत्साहवर्धक संकेत था क्योंकि नमकीन पानी आमतौर पर अधिक पुराना होता है इस मामले में जहां पानी अरबो वर्षों से पुराना हो चुका है यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है ।
उनकी टीम ने यह भी पाया कि पानी में पहले जीवन मौजूद था चट्टानों और पानी में सल्फेट लवणों की रचना को देखकर उन्होंने यह कहा ।
ये भी जाने :
Good news for handicap : अब दिमाग से चलेगा कृत्रिम पैर
Madipur : मणिपुर में फिर हिंसा मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, तोड़फोड़ और आगजनी
अमेरिका ने अभी तक चांद पर इंसानों को वापस नहीं भेजा है, क्योंकि